Barmer Jain Marrige Bureau Seva Samiti is founded by "Jindagi Ek Tohafa Group" whose President is Mohanlal Bohara and other group mambers. All are dedicated workers.
Barmer solar कैलाश मान सरोवर यात्रा
Barmer solar कैलाश मान सरोवर यात्रा
बारमेर जैन मैरिज
ब्युरौ सेवा समिति वर या वधु तलाशने में आपकी मदद कर सकती है. इस कार्य हेतु सर्व
प्रथम आपको बारमेर जैन मैरिज ब्युरौ सेवा समिति में पंजीयन करवाना होगा. इसके लिये
ऐक फार्म(Application form is given below and can be downloaded, fill up and send to our email address.) पंजीयन के रुप में भरना होगा, जिसमें वर या वधु के परिवार का पूर्ण विवरण
भरकर देना होगा. पूर्ण विवरण प्राप्त होने के बाद ही हम आपके चाहे अनुसार वर पक्ष या
वधु पक्ष वालों से मिलवायेंगे. आप भी सम्पर्क कर सकते हैं. जब तक आपका सम्बन्ध
कहीं तय नहीं हो जाता तब तक हम आपको रिस्ते बताते रहेंगे. इसमे समय की कोई पाबन्दी
नहीं है. शादी का बन्धन वर-वधु के रीति-रिवाजों या दोनों पक्षो के चाहे अनुसार ही
होगा. अगर आप कोर्ट मैरिज या जैन रिवाज द्वारा विवाह करना चाहते हैं तो यह सुविधा बारमेर
जैन मैरिज ब्युरौ सेवा समिति द्वारा उपल्ब्ध कराई जा सकती है. बारमेर जैन मैरिज
ब्युरौ सेवा समिति में फार्म गोपनीय रखा जाएगा जो कि सेवा समिति की विशेषता होगी.
हम उम्मीद करते हैं कि आप “जिन्दगी एक तौहफा ग्रुप” द्वारा प्रायोजित बारमेर जैन
मैरिज ब्युरौ सेवा समिति में पंजियन कर हमारी सेवाओं का लाभ उठायेंगे तथा अपने
दोस्तों व रिस्तेदारों को भी बारमेर जैन मैरिज ब्युरौ सेवा समिति के नियमों से
अवगत करायेंगे.
बारमेर जैन मैरिज
ब्युरौ सेवा समिति के उद्देश्य :-
1.
जैन
समाज के सहयोग से सामूहिक विवाह का आयोजन.
2.
समाज के
सहयोग से समय समय पर परिचय सम्मेलन का आयोजन
3.
जैन
विधि व कोर्ट मैरिज द्वारा भी शादी की व्यवस्था.
4.
आई. ऐ.
एस. अफसर से आम आदमी तक के रिस्ते.
5.
सभी प्रकार के रिस्ते नि:शुल्क.
“जिन्द्गी
एक तौहफा ग्रुप” के सदस्य:
संरक्षक-मोहन
लाल M: +919414013453
अध्यक्ष पुखसा सिंघवी M:+91 9414106979
मंत्री- बंसीलाल बोहरा M: +917742083951
सहयोग मंत्री- घेवर चन्द श्रीश्रीमाल M: +919414920328
सहयोग
मंत्री- सम्पत राज नाहटा











No comments:
Post a Comment